Manipur Chakra Mala

मणिपुर चक्र माला क्या है?

मणिपुर चक्र माला खास तरह के मोतियों से बनी हुई एक माला है जिसे धारण करने से और जप करने से हमारा मणिपुर तत्व और अग्नि तत्व बैलेंस होने लगता है.

Manipur Chakra

इस माला में किस तरह के मोती है?

इस माला में मणिपुर चक्र के पीले रंग अनुसार और मणिपुर चक्र के तत्व अग्नि के लाल रंग के अनुसार एक खास पैटर्न से मोती डाले गए है. मोतियों की संख्या मणिपुर चक्र की पंखुड़ियों के अनुसार एक खास रूप में बनायीं गयी है.

सभी मोती हाई डेंसिटी के मटेरियल के बनाये गए है.

इस माला के क्या फायदे है?

जिसका मणिपुर चक्र और अग्नि तत्व कमज़ोर होता है उसे यह माला धारण करनी चाहिए.

 

मणिपुर चक्र या अग्नि तत्व कमज़ोर होने के क्या लक्षण है ?

आत्मविश्वास की कमी होना

हमेशा डर लगते रहना

किसी के सामने बोलने डर लगना

अधेरें से डर  लगना

स्टेज पर बोलने से डर लगना

हमेशा नेगेटिव विचार आना

आपने आपको कही व्यक्त नहीं कर पाना

दूसरों को अपने विचार न समझा पाना

इस माला को कैसे धारण किया जाता है?

इस माला के साथ आपको इस माला को धारण करने की विधि भेजी जाती है. इसको धारण करने की विधि बेहद आसान होती है. जिसे कोई भी बड़ी ही आसानी से अपने ही घर पर कर सकता है.

क्या इस माला से जप करना आवश्यक है?

यह आप पर निर्भर करता है. यदि आप इस माला से जल्द और भरपूर फायदा लेना चाहते है तो आपको इस माला से जप भी करना चाहिए.

मैं हिन्दू धर्म से नहीं हूँ तो भी क्या मुझे जप करना चाहिए?

इस माला से वैज्ञानिक तरीके से जप करवाया जाता है जिससे चक्रों की फ्रीक्वेंसी बढती है और जब चक्र सही तरीके से अपना काम करने लगते है तो आपका अग्नि तत्व और मणिपुर चक्र दोनों बैलेंस हो जाते है. इसमें हम कोई धार्मिक क्रिया नहीं कर रहे है.

इस माला से जप कैसे किया जाता है?

इस माला को जपने की विधि भी इस माला के साथ में भेजी जाती है. इसके साथ आपको एक विडियो और पीडीऍफ़ फाइल भी भेजी जाती है जिसमे माला का पूरा विवरण रहता है.

यह माला किस आधार पर काम करती है?

यह माला कलर थेरेपी (Color Therapy), चक्र ध्यान (Chakra Meditation), तत्वों की मात्रा के आधार पर काम करती है.

 

इस माला का मूल्य क्या है?

इस माला का मूल्य डाक खर्च के साथ 2170.00 रूपये है

इस माला को कैसे मंगवा सकते है?

यह माला नीचे दिए हुए Make Payment Link से पेमेंट करके आप मंगवा सकते है.

Sponsors and Support