Telepathy Online Course

टेलीपैथी क्यां है ? – What is Telepathy

बगैर किसी उपकरण की मदद से लोगों के मन तक अपनी बात पहुचाने की कला को ही टेलीपैथी कहा जाता है. यानि बिना संपर्क किए. हम दूर बैठे किसी भी व्यक्ति की बात इसके माध्यम से सुन सकते हैं, देख सकते हैं तथा उस स्थिति को जान सकते हैं। इसलिए टेलीपैथी को हिंदी में दूरानुभूति कहा जाता है.

टेलीपैथी का सबसे पहले इस्तेमाल किसने लिया था?

टेलीपैथी का सबसे पहले इस्तेमाल 1882 में फैड्रिक डब्ल्यू एच मायर्स ने किया था. कहते हैं जिस व्यक्ति में छठी इन्द्री जागृत होती है वह जान लेता है कि दूसरों के मन में क्या चल रहा है. यह परामनोविज्ञान का विषय है जिसमें टेलीपैथी के कई प्रकार बताये गये हैं. टेली शब्द से ही टेलीफोन, टेलीविजन आदि शब्द बने हैं. यह सभी दूर के संदेश और चित्र को पकड़ने वाले यंत्र है.

टेलीपैथी कोर्स में क्या करवाया जायेगा?

इस कोर्स में आपको टेलीपैथी सिखाई जाएगी. इस कोर्स में आरम्भ में ही आपको टेलीपैथी का प्रैक्टिकल दिया जायेगा. जोकि आपको अपने टेलीपैथी साथी के साथ करना होगा.

यह कोर्स कैसे चलता है?

इस कोर्स में आपको टेलीपैथी सिग्नल लेने और भेजने दोनों सिखाये जायेगे. इस कोर्स में 2 साधकों की टीम बनायी जाती है. इसमें एक साधक को टेलीपैथी सिग्नल भेजने होते है और दुसरे को लेने होते है.

सिगल भेजने वाले को Sender कहा जाता है और लेने वाले को Receiver कहा जाता है. यह प्रैक्टिस के ग्रुप में करवाई जाती है. आपस में टीम मेम्बर को बदलते भी रहते है.

क्या टीम मेम्बर को सामने बैठ कर प्रैक्टिस करनी होती है?

नहीं यह एक ऑनलाइन कोर्स है और इसमें दूर बैठ कर ही प्रैक्टिस करवाई जाती है. आपको इस प्रैक्टिस के लिए कही बाहर नहीं जाना होता अपने घर पर ही बैठ कर आपको यह प्रैक्टिस करनी होती है.

क्या दुसरे देश में बैठे व्यक्ति को भी टेलीपैथी मेसेज भेज सकते है?

बिलकुल ऐसा कर सकते है. आप कही भी किसी को भी टेलीपैथी से मेसेज भेज सकते है. हमारा यह कोर्स ऑनलाइन है और विश्वभर से साधक इस कोर्स के माध्यम से आपस में मेसेज भेजेते और रिसीव करते है.

कितने समय के इसके रिजल्ट्स मिलने लगते है?

कुछ साधको को तो आरम्भ में ही इसके रिजल्ट मिलने लगते है. कई बार सिगनल भेजने और पकड़ने के 10 से 15 दिन  का समय भी लग जाता है. लेकिन एक बार शुरुआत हो जाने के बाद काफी अच्छे रिजल्ट्स मिलने लगते है.

कोर्स अवधि – Duration of Course

टेलीपैथी कोर्स 4 महीने का एक ऑनलाइन कोर्स है.ऑनलाइन प्रैक्टिस के माध्यम से आपको यह कोर्स करवया जाता है.

इस कोर्स का शुल्क कितना है? – Course Fee

Telepathy Alpha Level Course – 7200.00 INR

Telepathy Beta Level Course – 11300.00 INR

Telepathy Delta Level Course – 21300.00 INR

कोर्स को कैसे ज्वाइन करे – How to Join the Course

Please WhatsApp or Telegram – +91 93 158 35440

Sponsors and Support