Healing Course FAQ – हीलिंग कोर्स पर प्रश्न उत्तर

Healing Course FAQ – हीलिंग कोर्स पर प्रश्न उत्तर

प्रश्न – हीलिंग क्या है?

उत्तर – हीलिंग एक उपचार पद्धति है. इसमें प्राण उर्जा के विभिन्न रूपों का प्रयोग किया जाता है.

प्रश्न – मुख्य तौर पर हीलिंग कितने प्रकार कि होती है?
उत्तर – मुख्यतौर पर हीलिंग 2 प्रकार की होती है. बहिये हीलिंग (External Healing) आन्तरिक हीलिंग (Internal Healing)

प्रश्न – योग माई लाइफ पर किस तरह की हीलिंग सिखाई जाती है?
उत्तर – योगा माई लाइफ पर बहिये हीलिंग (External Healing) ही सिखाई जाती है.

प्रश्न – कौनसी हीलिंग अच्छी होती है?
उत्तर – बहिये हीलिंग (External Healing) अच्छी होती है.

प्रश्न – बहिये हीलिंग (External Healing) क्यों अच्छी होती है?
उत्तर – क्यूंकि इसमें हम बहिये उर्जा का प्रयोग करके सामने वाले को हीलिंग भेजते है. ऐसा करते हुए हमारी खुद की हीलिंग भी साथ में हो जाती है,

प्रश्न – क्या दुसरे व्यक्ति को बिना बताये उसकी हीलिंग की जा सकती है?
उत्तर – जी बिलकुल किसी भी की हीलिंग उसे बिना बताये की जा सकती है.

प्रश्न – क्या हीलिंग करते समय कोई आत्मा वैगरह आस पास आ जाते है?
उत्तर – नहीं ऐसा बिलकुल भी नहीं है.

ये भी पढ़े  खुद की हीलिंग कैसे करे

प्रश्न – क्या हीलिंग को ऑनलाइन सीखा जा सकता है?
उत्तर – आज हमारे पास ऑनलाइन सिखने के और सिखाने के अच्छे अच्छे साधन उपलब्ध है. इसलिए आज हीलिंग को ऑनलाइन भी सीखा जा सकता है.

प्रश्न – हीलिंग कोर्स ऑनलाइन कैसे चलता है?
उत्तर – 4 तरीके से इस कोर्स को करवाया जाता है – छोटे छोटे विडियो भेजे जाते है, ऑनलाइन क्लास दी जाती है, ऑनलाइन फॉर्म सबमिट करवाए जाते है और पर्सनल काउन्सलिंग की जाती है.

प्रश्न –क्या हीलिंग से डिप्रेशन ठीक हो सकता है ?

उत्तर – बिलकुल हो सकता है. हम अपने रूटीन ट्रीटमेंट के साथ हीलिंग थेरेपी अपना सकते है.

प्रश्न – हीलिंग किस धर्म का व्यक्ति कर सकता है?
उत्तर – हीलिंग किसी भी धर्म का व्यक्ति कर सकता है और करवा भी सकता है क्यूंकि किस भी पद्धति का कोई धर्म नहीं होता.

प्रश्न – जिसकी हीलिंग करनी हो तो क्या उस व्यक्ति का सामने होना जरुरी है?
उत्तर – नहीं जिसकी हीलिंग करनी हो उसका सामने होना जरुरी नहीं है.

प्रश्न – क्या किसी दुसरे देश में बैठे हुए व्यक्ति की हीलिंग की जा सकती है?
उत्तर – बिलकुल किसी भी दुसरे देश में बैठे व्यक्ति की हीलिंग की जा सकती है. हीलिंग में दूरियां मायने नहीं रखती. किसी की भी हीलिंग की जा सकती है चाहे कोई कितना भी दूर बैठा हो.

ये भी पढ़े  दूसरों की हीलिंग कैसे करे - How to Heal Others

प्रश्न – जिसकी हीलिंग करनी है क्या वो हमारी जान-पहचान वाला होना चाहिए?
उत्तर – नहीं ऐसा नहीं है. जिसे आप बिलकुल भी नहीं जानते आप उसकी भी हीलिंग कर सकते है. हीलिंग के लिए व्यक्ति को जानना जरुरी नहीं है.

प्रश्न – अगर हमारे पास सामने वाले का केवल फोटो हो तो भी हम उसकी हीलिंग कर सकते है?
उत्तर – जी बिलकुल सही. केवल फोटो हो या फिर फोटो न भी हो और उस व्यक्ति का केवल नाम पता हो तो भी उस व्यक्ति या स्थान की हीलिंग की जा सकती है.

प्रश्न – क्या हीलिंग से आपसी रिश्तों को सुधारा जा सकता है?
उत्तर – बिलकुल हीलिंग आपसी रिश्तों पर बखूबी काम करती है. नियमित रूप से हीलिंग करने से आपसी रिश्ते सुधरने लगते है.

प्रश्न – क्या किसी स्थान की भी हीलिंग की जा सकती है?
उत्तर – बिलकुल किसी भी स्थान की जैसे अपने घर की, अपने ऑफिस की, या अपनी दूकान की या किसी भी स्थान की हीलिंग की जा सकती है.

ये भी पढ़े  हीलिंग क्या है?

प्रश्न – क्या हीलिंग जानवरों पर भी काम करती है?
उत्तर – जी बिलकुल हीलिंग जानवरों पर भी काम करती है.

प्रश्न – हेअलिग़ के रिजल्ट्स कितने समय के बाद मिलने लग जाते है?
उत्तर – यह हीलिंग करने वाले पर निर्भर करता है कि वह कितने अच्छे से हीलिंग कर रहा है. वैसे 2 से 3 दिन में ही रिजल्ट्स मिलने कि शुरुआत हो जाती है.

प्रश्न – क्या हीलिंग के लिए कोई विशेष योग्यता होनी जरुरी है?
उत्तर – हीलिंग के लिए ध्यान करना एक अनिवार्य योग्यता है. जितना अधिक आप ध्यान करेंगे उतना अधिक आप हीलिंग करने में सफल हो पाएंगे.

प्रश्न – क्या हीलिंग से कोई साइड इफ़ेक्ट भी होता है ?
उत्तर – नहीं हीलिंग से कोई भी साइड इफ़ेक्ट नहीं होता?

प्रश्न – क्या हीलिंग करने से हमारी उर्जा में कमी आ जाती है?
उत्तर – ऐसा नहीं है. हाँ कई बार गलती से जब हम अपनी उर्जा दुसरे को भेजने लगते है तो ऐसा हो सकता है. हमें इसके लिए ज्यादा से ज्यादा बहिये हीलिंग पद्धति का ही इस्तेमाल करना चाहिए.

Sponsors and Support